विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, हल्द्वानी में रैली कर कई विकास योजनाओं की देंगे सौगात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, हल्द्वानी में रैली कर कई विकास योजनाओं की देंगे सौगात


विधानसभा चुनाव से पहले आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की धरती पर भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। इसी के साथ प्रधानमंत्री उत्तराखंड को विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। उत्तराखंड की कई परियोजनाएं जो वर्षों से लंबी चली आ रही थी आज वह पूरी होने जा रही है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी ने कल से ही डेरा जमा लिया है। चुनाव की तैयारियों के बीच पीएम मोदी का हल्द्वानी में यह पहला दौरा है। पीएम यहां 17,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपए की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टरों/ क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, एक पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपए है। इन सड़क परियोजनाओं से गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र में सड़क संपर्क तथा उत्तराखंड और नेपाल के बीच सड़क मार्ग में सुधार होगा। बेहतर सड़क संपर्क से जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंच में सुधार के अलावा रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक क्षेत्रों को भी फायदा होगा। इसके साथ स्वास्थ्य जुड़ी कई की भी प्रधानमंत्री उत्तराखंड को सौगात देंगे। 

Related posts

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुटा

admin

ब्रेकिंग: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ “रिकॉर्ड वोटों” से जीते, भाजपा में फिर छाया जश्न

admin

Uttarakhand प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम धामी ने प्रबुद्ध नागरिकों से किया संवाद, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

admin

Leave a Comment