गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पटेल ने दिया इस्तीफा, भाजपा के साथ शुरू कर सकते हैं नई सियासी पारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पटेल ने दिया इस्तीफा, भाजपा के साथ शुरू कर सकते हैं नई सियासी पारी

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसकी नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के आयोजित नव संकल्प चिंतन शिविर में भी हार्दिक नहीं पहुंचे थे । तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव होने में करीब छह-सात महीने का समय बचा है। ऐसे में पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता हार्दिक पटेल के इस्तीफा देने पर कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है। आज सुबह पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए इसकी जानकारी  सोशल मीडिया पर भी हिंदी गुजराती और अंग्रेजी भाषाओं में लिख कर दी। उन्होंने हिंदी मैं ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा’। बता दें कि गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पटेल भाजपा के साथ नई सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। पिछले दिनों हार्दिक पटेल ने अपने बयानों से इसके संकेत भी दिए थे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। 

Hardik Patel

Related posts

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने 23 साल पहले भारतीय वीर सपूतों को किया नमन, देखें वीडियो

admin

SCO Summit VIDEO तियानजिन में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दूसरे से बात करते हुए निकल गए, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ देखते रहे, वीडियो

admin

‘Make In India, For The World’: मारुति ने देश में पहली बार इलेक्ट्रिक कार धमाकेदार अंदाज में लॉन्च की, पीएम मोदी ने ई-विटारा को दिखाई हरी झंडी, मेक इन इंडिया में जुड़ा नया अध्याय

admin

Leave a Comment