प्रधानमंत्री मोदी के बाबा केदार धाम आने से पहले सीएम धामी ने गुस्साए पुरोहितों को मनाने की संभाली कमान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

प्रधानमंत्री मोदी के बाबा केदार धाम आने से पहले सीएम धामी ने गुस्साए पुरोहितों को मनाने की संभाली कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाबा केदारनाथ धाम आने में केवल दो दिन बचे हैं। लेकिन तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। नाराज पुरोहितों को मनाने का जिम्मा आप स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाला है। दो दिनों पहले तक पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाबा केदारनाथ धाम आने को लेकर उत्साह के साथ पूरी तैयारियों में लगे हुए थे। लेकिन सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का भारी विरोध धामी सरकार को सकते में डाल गया। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे लेकिन पहले से ही देवस्थानम बोर्ड बनाने को लेकर गुस्साए बैठे तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को बाबा के दर्शन नहीं करने दिए। जिसके कारण त्रिवेंद्र सिंह को वापस लौटना पड़ा था। इसके साथ तीर्थ पुरोहितों ने एलान भी किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भी चारों धामों में सड़क पर आकर देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर अपना विरोध-प्रदर्शन करेंगे। पुरोहितों की इस चेतावनी के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नींद उड़ी हुई है। सीएम धामी नहीं चाहते कि पीएम मोदी के बाबा केदारनाथ दौरे को लेकर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन सामने आए। इसी को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के मंत्रियों को मंगलवार से ही केदारनाथ धाम के साथ अन्य तीनों धामों में भेजकर नाराज पंडे और तीर्थ पुरोहितों को मनाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक उन्हें मनाया नहीं जा सका है। अब मुख्यमंत्री धामी ने पुरोहितों को मनाने की कमान स्वयं संभाली है। बुधवार सुबह ही राजधानी देहरादून से अपने तेजतर्रार मंत्री हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल को लेकर हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं।

भाजपा के नेताओं के साथ अफसर भी पुरोहितों को मनाने में जुटे–

बाबा केदारनाथ धाम में धामी अपने मंत्रियों के साथ आज तीर्थ पुरोहितों को मनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री ने राज्य के कई भाजपा रणनीतिकारों को भी नाराज पुरोहितों को मनाने में लगाया हुआ है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राज्य का प्रशासनिक अमला भी कम बेचैन नहीं है। धामी सरकार के मंत्री और खास अफसर भी पीएम के कार्यक्रम के बहाने केदारनाथ पहुंचकर पुरोहितों को लगातार आश्वासन देने में लगे हुए हैं और कई दौर की वार्ता भी कर चुके हैं। बता दें कि मंगलवार को धामी सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल धाम पहुंचे, जहां उन्होंने उन सभी पंडा-पुरोहितों से चर्चा की जो सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री डॉ.धनसिंह रावत के विरोध में शामिल थे। आज 3 नवंबर है, दो दिन बाद पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के दरबार में आ रहे हैं। अब मुख्यमंत्री धामी के लिए केवल बुधवार और गुरुवार का दिन ही बचा है अगर वह तीर्थ पुरोहितों को मनाने में कामयाब हो जाते हैं तो बड़ी सफलता मानी जाएगी। गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखंड के चारों धामों को मिलाकर देवस्थानम बोर्ड गठित किया था। इसी बोर्ड को भंग करने को लेकर तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज विरोध कर इसे भंग करने की लगातार मांग कर रहे हैं।

Related posts

उत्तराखंड का पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

admin

Uttrakhand char dham Yatra तीर्थयात्रियों में छाया भक्ति का उल्लास : चार धाम यात्रा आज से शुरू, ऋषिकेश से सीएम धामी ने श्रद्धालुओं का पहला जत्था किया रवाना, कल अक्षय तृतीया पर खोले जाएंगे गंगोत्री+यमुनोत्री धाम के कपाट, मुखबा डोली रवाना

admin

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटना को रोकने के लिए सीएम धामी अपनाएंगे ‘अल्मोड़ा मॉडल’

admin

Leave a Comment