बजाज कंपनी की सबसे सफल बाइक में शुमार पल्सर एक बार फिर न्यू लुक सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। मंगलवार, 22 नवंबर को पल्सर सीरीज में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar 150P को लॉन्च किया है। नए पल्सर में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किए हैं, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बेहतर बनाते हैं। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
इसके सिंगल-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपये और ट्वीन-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें कि, F250 और N160 के बाद ये तीसरी पल्सर है जो कि नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को स्पोर्टी लुक और डिजाइन देने के साथ ही इसके वजन को कम किया गया है। बजाज ऑटो की अब तक की सबसे कामयाब मोटरसाइकिलों में से एक है पल्सर रेंज। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि बहुत सारी मोटरसाइकिलें बाजार में आईं और चली गईं लेकिन यह अब तक ग्राहकों की पसंदीदा बाइक्स में शुमार है।