आज सुबह एक बार फिर बाबा केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन होने से धाम में मौजूद तीर्थयात्री और मंदिर के पुरोहित सहमे रहे। 7 दिन पहले भी दादा केदारनाथ धाम के पास पहाड़ का बड़ा टुकड़ा टूट गया था। हालांकि तब कोई नुकसान नहीं हुआ था। हिमालय क्षेत्र में आज सुबह फिर हिमस्खलन हुआ। लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन हुआ है, लेकिन मंदिर सुरक्षित है। मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है । केदारनाथ धाम में 22 सितंबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च आया था। शासन प्रशासन इसके बाद से एवलॉन्च को लेकर अलर्ट था। केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर चोराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है।