पूरे देश भर में होली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। होली त्योहार पर देशवासियों के साथ कई विदेशी हस्तियों ने भी रंगों के पर्व पर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 4 दिनों के भारत दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित राजभवन में होली मनाई और कहा कि रंगों का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अल्बनीज का गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजभवन के समारोह में स्वागत किया और उनके चेहरे पर गुलाल लगाया। इसके बाद एंथनी अल्बनीज ने ट्विटर पर समारोह के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के अहमदाबाद में होली मनाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत दौरे के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, पीएम मोदी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखेंगे। भारत पहुंचने के बाद एंथनी अल्बनीज ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गांधी की विरासत को श्रद्धांजलि देना एक सच्चा सौभाग्य है।