ऑस्ट्रेलिया ने अरमानों पर फेरा पानी, हार के बाद पाक की आवाम और खेल प्रशंसक सदमे में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ने अरमानों पर फेरा पानी, हार के बाद पाक की आवाम और खेल प्रशंसक सदमे में

पाकिस्तान जबरदस्त उदास है। जीती हुई बाजी आखिरकार पाकिस्तान हार गया। कप्तान बाबर और उनकी टीम को पूरी उम्मीद थी कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल जरूर खेलेंगे। प्रधानमंत्री इमरान खान समेत तमाम बड़ी हस्ती दुबई में फाइनल मैच देखने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर बता दिया कि दुनिया में वही एक ऐसी टीम है जो हारी हुई बाजी को भी जीत में बदल सकती है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे साधारण बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने जिता दिया जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार शाम को हुए मैच में शुरू से ही पाक की टीम हावी रही। लेकिन आखिरी ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह बाजी पलट दी, और हारा हुआ मैच अपने पाले में कर लिया । ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 5 विकेट से हरा दिया। लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची बाबर की सेना सिर्फ एक मैच हारी और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। टॉस हार कर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमां (55) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन जीतने का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि यह मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा। क्रिकेट ग्राउंड में शुरू से ही पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाता रहा। फिर आखिर के 3 ओवरों में मार्कस स्टॉयनिस और आखिरी तीन गेंदों में मैथ्यू वेड के चमत्कारिक हैट्रिक छक्कों ने ऑस्ट्रेलिया को विजयी बना दिया । 177 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान की आवाम और खेल प्रेमियों में मायूसी छा गई। पाकिस्तान की जनता ने अपनी टीम की जीत पर  बड़ी-बड़ी तैयारियां की थी, लेकिन सभी धरी रह गईं। 

हार के बाद कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान की टीम हुई निराश–

हार के बाद कप्तान बाबर आजम सहित पाकिस्तानी खिलाड़ी और फैन्स इस हार से बेहद निराश नजर आए। पाक टीम की हार के बाद अचानक क्रिकेट स्टेडियम में बैठे हजारों प्रशंसक मायूस हो गए। दुबई में हार का असर पाकिस्तान में भी दिखाई दिया।पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बाबर आजम ड्रेसिंग रूम के अंदर अपने मायूस खिलाड़ियों में जोश भरते दिख रहे हैं। बाबर आजम ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। शेयर वीडियो में बाबर आजम ने अपनी टीम से कहा जो हुआ सो हुआ अब कोई भी इस हार की बात नहीं करेगा। आपस में एक दूसरे से भी नहीं करेगा। और न ही कोई किसी को इस हार का दोष देता दिखेगा। हम बड़ी मुश्किल से ऐसी टीम बनाने में कामयाब रहे हैं और इसे बरकरार रखना है। हार को भूलकर हमें इस बात पर फोकस करना है कि एक टीम के तौर पर हमसे कहां गलती हुई। हमें वो सुधारना है न कि हार की चर्चा करनी है और एक दूसरे पर आरोप मढ़ना है। दूसरी ओर पाक की टीम के हारने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट किया । इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘बाबर आजम और उनकी टीम के लिए, मैं जानता हूं कि आप सभी इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे क्योंकि क्रिकेट फील्ड पर इस तरह की निराशाओं का सामना मैंने भी किया है। लेकिन आपने जिस तरह का क्रिकेट खेला है और जो अपनी जीत में जो विनम्रता दिखाई है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई। इमरान के इस ट्वीट पर उनकी एक्स वाइफ रेहम खान ने ट्वीट किया है। रेहम ने लिखा कि खान साहब आपसे कहा था कि फाइनल देखने की जिद मत कीजिए। दरअसल इमरान खान ने कहा था कि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है तो वे फाइनल मैचे देखने यूएई जाएंगे।

Related posts

Donald Trump meet Justin Trudeau राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से प्राइवेट क्लब में की मुलाकात, दोनों नेताओं ने साथ में किया डिनर

admin

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के नागरिकों ने अपना राष्ट्रपति चुन लिया, हालात जस के तस

admin

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन किया कमाल, 2 पदक जीते

admin

Leave a Comment