यहां देखें वीडियो 👇
करीब सवा साल पहले अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबानों के कब्जा करने के बाद इस देश में दहशत और डर का माहौल बना हुआ है। दुनिया के तमाम मुल्कों के लोग आज अफगानिस्तान जाने में भी डरते हैं। आए दिन राजधानी काबुल समेत तमाम शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई पड़ती है। सोमवार 12 दिसंबर की दोपहर एक बार फिर काबुल शहर आतंकियों के हमले से दहल गया। काबुल के पॉश एरिया में 15 स्टार होटल में आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ बड़ा हमला किया है। बता दें कि आतंकियों ने जिस होटल में अटैक किया है इसे चाइनीस होटल यह “चाइनीस होटल” के नाम से भी विख्यात है।

यह बिल्कुल वैसे ही आतंकी हमला है जैसे 14 साल पहले 26 नवंबर 2008 में मुंबई ताज होटल में हुआ था। बड़ी संख्या में नकाबपोश आतंकी गोला बारूद और असलहे लेकर इस होटल में दाखिल हो गए हैं। गोलियों की आवाज से पूरा काबुल गूंज उठा है। जिस वक्त आतंकियों ने इस होटल पर कब्जा किया उस दौरान बड़ी संख्या में चीनी नागरिक मौजूद थे। इस बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकल रही हैं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में होटल में लगातार गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं। लोग भाग रहे हैं और आस-पास अफरा-तफरी का माहौल है। लोग खिड़कियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। जान बचाने के लिए कुछ लोग खिड़कियों से लटक रहे हैं और कुछ लोगों को खिड़कियों से लटककर भागते हुए देखा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। कुछ फुटेज भी सामने आए हैं। इनमें होटल के एक हिस्से में आग नजर आ रही है। फिलहाल, इस होटल से आग और धुआं उठता दिखाई दे रहा है। अभी तक चीनी दूतावास की तरफ से इस हमले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अफगानिस्तान में हाल के कुछ महीनों में कई हमले हुए हैं। इनमें से कुछ की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। माना जा रहा है कि आईएसकेपी के आतंकियों ने चीनी होटल पर हमला किया है। इसी आतंकी संगठन ने ही पिछले दिनों पाकिस्तान के चीन में राजदूत पर जानलेवा हमला किया था।