आज बात करेंगे एशिया के सबसे रईस बिजनेसमैन भारत के गौतम अडानी की। हाल के कुछ वर्षों में अडानी की दौलत में बेशुमार इजाफा होता जा रहा है । कुछ समय पहले तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस शख्स हुआ करते थे, लेकिन अब यह उपलब्धि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के पास है। “अब अडानी मीडिया क्षेत्र में भी दांव लगाने जा रहे हैं। साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद समाचार न्यूज चैनल एनडीटीवी की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अब इसी न्यूज चैनल एनडीटीवी को गौतम अडानी खरीदने जा रहे हैं”।

अडानी ग्रुप ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी सहायक एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के माध्यम से न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) प्रमोटर RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.99 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मीडिया हाउस एनडीटीवी की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करेगा। अडानी मीडिया नेटवर्क के सीईओ संजय पुगलिया ने लेटर जारी करके यह जानकारी दी। गौतम अडानी के इस एलान के बाद दिल्ली से लेकर पूरे देश भर मीडिया जगत में हलचल शुरू हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के ऑफिसों में मौजूद मीडिया कर्मियों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के एनडीटीवी के अधिग्रहण करने की खबर को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।