Asia Cup 2023 Date Announced : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ एलान, जारी किया गया पूरा शेड्यूल, इन 2 देशों में खेला जाएगा, भारत समेत यह 6 टीमें लेंगी भाग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Asia Cup 2023 Date Announced : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ एलान, जारी किया गया पूरा शेड्यूल, इन 2 देशों में खेला जाएगा, भारत समेत यह 6 टीमें लेंगी भाग

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों का गुरुवार, 15 जून को एलान कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 31 अगस्त को होगी और फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस तरह एशिया कप 2023 शुरू पाकिस्तान में होगा और खत्म श्रीलंका में होगा। छह टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होना है। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इसमें हिस्सा लेंगे। बता दें कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की कुलीन टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस साल के एशिया कप को लेकर अभी तक गफलत का माहौल था और ये साफ नहीं था कि ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। वैसे तो इस साल के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्‍तान की ओर से एक हाइब्रिड मॉडल भी पेश किया गया, जिसको लेकर पत्‍ते पूरी तरह से नहीं खुले थे। लेकिन अब खबरें इस तरह की आ रही हैं कि एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी के उस मॉडल को स्‍वीकार कर लिया है, जिसमें पहले कुछ मैच पाकिस्‍तान में और इसके बाद बाकी टूर्नामेंट श्रीलंका में कराने की बात कही गई थी।

Asia Cup 2023 Date Announced

एशिया कप 2023 में छह टीमें हिस्‍सा लेंगी। इन्‍हें तीन तीन के ग्रुप में बांटा जाएगा। एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा नेपाल की टीम को रखा गया है, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान की टीमें होंगी। दोनों ग्रुप की तीनों टीमें आपस में मुकाबले खेलेंगी और जो टॉप की दो टीमें होंगी, वो सुपर 4 में एंट्री करेंगी। भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो लीग चरण का पहला मुकाबला होगा, वो और उसके बाद अगर सुपर 4 में टीमें आमने सामने होती हैं तो वो मुकाबला श्रीलंका के पल्‍लेकेले और गॉल में आयोजित कराया जा सकता है। यानी भारत और पाकिस्‍तान के बीच में एक बार फिर से कम से कम दो और अधिक से अधिक तीन मुकाबले एशिया कप में खेले जा सकते हैं। हालांकि अब इंतजार एशिया कप के पूरे शेड्यूल का है, जो जल्‍द ही सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

COVID -19 Come baçk : कोरोना को लेकर हुई हाईलेवल मीटिंग, लंबे अंतराल के बाद स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सभी एक्सपर्ट चेहरे पर “मास्क” पहने दिखाई दिए, केंद्र ने देशवासियों को अलर्ट के साथ पाबंदियों का भी कर दिया इशारा

admin

First July Gas cylinder : पहली तारीख को गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू, उपभोक्ताओं को मिली राहत

admin

ICC World Cup वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की अब तक सबसे विशालकाय जीत, श्रीलंका को बुरी तरह हराया, टीम इंडिया पहुंची सेमीफाइनल में

admin

Leave a Comment