Arvind Kejriwal Resignation : अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा  
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal Resignation : अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा  

Delhi CM Arvind Kejriwal resignation

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंप दिया। केजरीवाल, आतिशी और पूरी कैबिनेट के साथ एलजी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इससे दो दिन पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। केजरीवाल ने कहा था कि वह तब ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, जब दिल्ली की जनता उन्हें चुनकर भेजेगी।

वहीं, आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बता दें, आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया था। अरविंद केजरीवाल की जगह आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई। अगले चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी जी को दी जा रही है। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने फर्जी आरोप लगाए गए। केंद्र की सारी एजेंसी को उनके पीछे छोड़ा गया। जेल में छह महीने रखा। सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया। केंद्र सरकार की एजेंसी पर तीखी टिप्पणी की। केंद्र सरकार की एजेंसी को पिंजरे में बंद तोता बताया। अरविंद केजरीवाल ने जो फैसला लिया वो शायद ही दुनिया के इतिहास में किसी ने फैसला लिया होगा। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली की जनता का फैसला चाहिए। वो दिल्ली की जनता की अदालत में जाएंगे। इसी के तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। ये दिल्ली के लोगों के लिए दुख का क्षण है‌। पूरी दिल्ली के लोग उनके इस्तीफे से दुखी हैं। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाने के लिए तैयार हैं।

Related posts

केंद्र सरकार की अपील ठुकरा कर भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची, कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा रोकने को कहा था

admin

(COVID omicron new sub variant alert) : सरकार ने किया अलर्ट : देश में कोरोना “ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट” मिलने पर बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने की इमरजेंसी बैठक, जारी किए दिशा-निर्देश

admin

उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा, अब पश्चिम बंगाल में इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment