मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के चिंतन शिविर में पहुंचकर सीएम धामी ने अधिकारियों के कई मुद्दों पर प्रेजेंटेशन को सुना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के चिंतन शिविर में पहुंचकर सीएम धामी ने अधिकारियों के कई मुद्दों पर प्रेजेंटेशन को सुना

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में चिंतन शिविर चल रहा है। इस चिंतन शिविर के दूसरे दिन बुधवार 23 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित हुए। सबसे खास बात यह रही कि सीएम धामी सबसे पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गए। अधिकारियों के तमाम विषयों के प्रेजेंटेशन को मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान पर्यटन, नागरिक उड्डयन, पब्लिक फाइनेंस पॉलिसी एंड मैनेजमेंट विषयों पर का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही सत्र के दौरान सभी अधिकारियों को चार टीमों में बांटकर ग्रुप डिस्कशन और राइट अप एक्टिविटी का आयोजन भी किया गया।‌ वहीं, कई मुद्दों पर गहनता से चर्चा भी की गई। पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन सालाना 12 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। हालांकि, इनमें ज्यादातर पर्यटक धार्मिक पर्यटन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। जबकि, हिमाचल प्रदेश विदेशी पर्यटकों और एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड से आगे है। इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाई जा रही है। अभी 52 नए शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। सीएम धामी ने इस कार्यक्रम के बाद इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल पर भी साझा करते हुए लिखा, आज मसूरी स्थित @LBSNAA_Official में चल रहे चिंतन शिविर सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के द्वितीय दिवस में प्रतिभाग कर विभिन्न वक्ताओं द्वारा आदर्श राज्य निर्माण के विषय में प्रस्तुतिकरण को देखा और उनके विचारों को सुना।

Related posts

बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों से सीएम धामी ने अपने आवास पर मुलाकात की, शांत होने लगा आंदोलनकारियों युवकों का गुस्सा

admin

Kavad Yatra : हरिद्वार में कांवड़ मेले के तीसरे दिन कांग्रेस ने निकाली केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा, भाजपा सरकार पर बोला हमला

admin

Uttarakhand भारी बारिश की वजह से 10 जुलाई को उत्तराखंड के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

admin

Leave a Comment