BYD ATTO3 electric SUV CAR launch India : भारतीय बाजार में एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई लॉन्च, एक बार चार्ज होने पर 521 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 6, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

BYD ATTO3 electric SUV CAR launch India : भारतीय बाजार में एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई लॉन्च, एक बार चार्ज होने पर 521 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम BYD ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले महीने अक्टूबर में ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी थी। आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD लंबे समय से इस एसयूवी को यहां के बाजार में उतारने की तैयारी कर रही थी । नई Atto 3 कंपनी के ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है। इसमें 60.48 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 7.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 521 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, जो कि ARAI सर्टिफाइड रेंज है। कंपनी का कहना है कि, फास्ट DC चार्जर से इसकी बैटरी महज 50 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। रेगुलर एसी होम चार्जर को इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा। BYD Atto 3 को भारत में चार रेंगो में लाया गया है, जिसमें बोल्डर ग्रे, पार्कौर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू शामिल हैं।

वहीं, डिजाइन के मामलें में शार्प दिखने वाले LED हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स और क्रोम पट्टी के नीचे एक एलईडी पट्टी देखने को मिलती है। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें 440-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।केबिन फीचर्स के रूप में BYD Atto 3 L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपिलॉट, 7 एयरबैग, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच एडेप्टिव रोटेटिंग स्क्रीन, 360 डिग्री के होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग, म्यूजिक रिदम, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और सीएन95 एयर फिल्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स को भी इस इलेक्ट्रिक कार में रखा गया है।

Related posts

VIDEO RSS chief Bhagwat statement आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का सार्वजनिक मंच से दिया बयान “अब बाजू हटो” पीएम मोदी को जरूर परेशान कर सकता है, प्रधानमंत्री को घेरने के लिए विपक्ष को मिला बड़ा मौका, देखें वीडियो


admin

डिबेट में फाइट : राष्ट्रीय न्यूज चैनल में लाइव डिबेट के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि “महिला पैनलिस्ट ने मौलाना की कर दी धुनाई”, कुर्सी फेंक दी गई, टीवी शो के एंकर बचाने में लगे रहे, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

admin

आज शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment