VIDEO : देश में भ्रष्टाचार का एक और मामला : नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल "उद्घाटन से पहले ही भरभराकर कर समा गया", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO : देश में भ्रष्टाचार का एक और मामला : नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल “उद्घाटन से पहले ही भरभराकर कर समा गया”, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

हमारे देश में भ्रष्टाचार और लूटखसोट का रविवार 18 दिसंबर को एक और नया मामला देखने को मिला। बिहार के बेगूसराय जनपद में करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही हादसे के वक्त कोई वहां पर मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। सबसे खास बात यह है कि इस पुल की राज्य सरकार की ओर से उद्घाटन की तैयारी भी शुरू हो गई थी। लेकिन उससे पहले ही भ्रष्टाचार ने अपना उद्घाटन कर दिया। आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम। बिहार के बेगूसराय में
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक घाट किनारे से आकृति टोला चौकी और बिशनपुर के बीच 206 मीटर के पुल का निर्माण हुआ था।

निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था और साल 2017 में पूरा हो गया था।बेगूसराय में उद्घाटन से पहले ही गंडक नदी पर बने पुल का बीच का हिस्सा रविवार को भरभरा कर नदी में गिर गया। पुल गिरने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। साहेबपुर कमाल के रालोजपा नेता संजय यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से यह पुल टूट कर गिरा है। पुल में दरार आने की शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया। उद्घाटन के पहले ही पुल ढह गया। वही आप सूचना पाकर तमाम लोग पुल के पास में खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं।

Related posts

2 मार्च, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

सदन में अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में शिवपाल यादव ने सीएम योगी से कहा- हम 3 साल आपके संपर्क में रहे, देखें वीडियो

admin

जन्मदिवस पर याद आए हरिवंश राय बच्चन, उनकी ‘मधुशाला’ आज भी समाज के लिए है प्रेरणा

admin

Leave a Comment