एमसीडी के चुनाव टालने को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से नाराज सर्वोच्च अदालत में याचिका लगाई है। पार्टी की मांग है कि चुनाव अप्रैल में ही कराए जाएं। आप का आरोप है कि चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के कहने पर दिल्ली नगर निगम चुनाव टाल दिए हैं। पार्टी की ओर से याचिका दुर्गेश कुमार ने लगाई है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट, 1957 में नगर निगम के लिए 5 साल के कार्यकाल का प्रावधान है। तीनों नगर निगमों का कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली चुनाव आयोग को अप्रैल में ही चुनाव आयोजित करने का निर्देश दे।