देहरादून में नाराज तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने को लेकर सड़क पर उतरे, किया विरोध - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 1, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

देहरादून में नाराज तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने को लेकर सड़क पर उतरे, किया विरोध

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव आने से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर सियासत हर दिन गर्माती  जा रही है। बोर्ड को भंग करने को लेकर पिछले काफी समय से चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज विरोध करते आ रहे हैं। संत-महंत से लेकर तीर्थ पुरोहितों ने बोर्ड को भंग करने की मांग और तेज कर दी है। विपक्षी दल कांग्रेस के नेता तीर्थ पुरोहितों के साथ आ गए हैं । धामी सरकार पर दबाव बनाने के लिए शनिवार दोपहर देहरादून घंटाघर के पास गांधी पार्क में हजारों की संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश सरकार से देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उसके बाद गांधी पार्क से सचिवालय तक काला दिवस मनाकर आक्रोश रैली निकाली। तीर्थ पुरोहितों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।रैली के दौरान पुलिस ने सुभाष रोड स्थित बैरिकेडिंग पर तीर्थ पुरोहितों को रोक लिया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और पुलिस से जबरदस्त तीखी नोकझोंक भी हुई। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही धामी सरकार के लिए चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज का बढ़ता जा रहा विरोध गले की फांस बन गया है। ‌बता दें कि पिछले दिनों नाराज चल रहे पुरोहितों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध कुमार उनियाल के आवास के बाहर भी योगासन करके विरोध दर्ज कराया था।

Related posts

दिल्ली में सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जोशीमठ में भू-धंसाव के ताजा हालातों की जानकारी दी

admin

मुख्यमंत्री धामी ने आज की “बड़ी घोषणा”, अब यूपी में महिलाओं को सीएम योगी के आदेश का इंतजार

admin

पंच केदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज बंद किए जाएंगे

admin

Leave a Comment