नाराज चल रहे हरीश रावत ने आज कांग्रेस का गाना गाया, कहा उत्तराखंड चुनाव मेरी ही अगुवाई में लड़े जाएंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

नाराज चल रहे हरीश रावत ने आज कांग्रेस का गाना गाया, कहा उत्तराखंड चुनाव मेरी ही अगुवाई में लड़े जाएंगे

विधानसभा चुनाव से पहले 3 दिनों से उत्तराखंड कांग्रेस में चला आ रहा टकराव फिलहाल शांत होता दिख रहा है। आज दोपहर हरीश रावत ने राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल के साथ ढाई घंटे चली बैठक में यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस हरीश रावत को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी लेकिन चुनाव की अगुवाई वही करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा । वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने आगे कहा कैंपेन कमेटी की तरफ से मैं चुनाव लीड करूंगा। सब लोग उस काम में सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के गीत गाएंगे। मैं कांग्रेस के लिए अपनी जिंदगी लुटाऊंगा। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी जानती है कि हमारे हर कदम से बीजेपी को ही दिक्कत होती है। रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास अधिकार रहा है कि कौन सीएम होगा। चुनाव के बाद बैठक में तय होता है कि कौन नेता होगा, उसका नाम कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा जाता है। उत्तराखंड में भी यही होगा, सीएम कौन होगा यह बाद में तय होगा। इसके बाद सभी उत्तराखंड कांग्रेस के नेता एक होते हुए नजर आए। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, और यशपाल आदि मौजूद रहे। हम आपको बता दें कि दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेसी नेताओं का आपसी विवाद भले ही सुलझ गया है लेकिन उत्तराखंड में हरीश रावत के समर्थक और विरोधी गुटों के कार्यकर्ताओं में टकराव बरकरार है । आज दोपहर जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कि राहुल गांधी के साथ मुलाकात हो रही थी उसी दौरान राजधानी देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय पर हरीश रावत और विरोधी गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान में राहुल गांधी की रैली हुई थी। उस रैली में हरीश रावत राहुल गांधी के लिए कुर्सी लेकर गए, लेकिन उस कुर्सी को राहुल गांधी ने झटक दिया था। इसके पहले हरीश रावत के बेहद करीबी कांग्रेसी राजीव जैन मंच का संचालन कर रहे थे। राहुल गांधी के आने के ठीक पहले राजीव जैन ने मंच से हरीश रावत के लिए नारे लगवा दिए, जिससे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव नाराज हो गए। यादव ने फौरन राजीव को मंच संचालन से हटा दिया और किसी और को यह जिम्मेदारी दी गई । तभी से हरीश रावत नाराज बताए जा रहे थे। 

Related posts

Virat family worship kanchi dham nanital Uttarakhand : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अनुष्का और बेटी के साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे

admin

13 मार्च से गैरसैंण में आयोजित होगा बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

admin

मुख्यमंत्री धामी ने अपने ही पीआरओ को किया सस्पेंड, वाहनों को छुड़ाने के लिए लिखी थी चिट्ठी

admin

Leave a Comment