Amul Product Cheaper अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का किया एलान, जानिए कौन से उत्पाद कितने हुए सस्ते - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Amul Product Cheaper अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का किया एलान, जानिए कौन से उत्पाद कितने हुए सस्ते

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के नाम से दूध और दूध के उत्पाद बेचता है, ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के दाम कम करने का ऐलान किया है। यह फैसला GST की दरों में कटौती के बाद लिया गया है। कंपनी ने कहा कि वह इस छूट का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देना चाहती है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी।

अमूल के इस कदम से घी, मक्खन, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट ड्रिंक जैसे कई उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इससे दूध उत्पादों की खपत बढ़ेगी, क्योंकि भारत में इनका प्रति व्यक्ति उपभोग अभी भी काफी कम है।


कितने सस्ते हुए कौन से उत्पाद?

अमूल ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों के दाम में कमी की है। मसलन, 100 ग्राम मक्खन की कीमत 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो जाएगी। एक लीटर घी अब 650 रुपये की जगह 610 रुपये में मिलेगा। 1 किलो चीज ब्लॉक की कीमत 575 रुपये से कम होकर 545 रुपये हो गई है। वहीं, 200 ग्राम फ्रोजन पनीर 99 रुपये के बजाय 95 रुपये में मिलेगा।

GCMMF, जिसमें 36 लाख किसान हिस्सेदार हैं, का मानना है कि दाम कम होने से इन उत्पादों की मांग बढ़ेगी। इससे कंपनी की बिक्री में भी इजाफा होगा। अमूल का कहना है कि भारत में दूध उत्पादों की खपत को बढ़ाने का यह सही मौका है।

इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम कम करने का ऐलान किया था, जो 22 सितंबर से लागू होंगे। मदर डेरी ने अल्ट्रा हाई टेम्परेचर यानी यूएचटी दूध (टेट्रा पैक)के दाम में 2 रुपये लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। अभी इस दूध की कीमत 77 रुपये लीटर है, लेकिन अब 22 सितंबर से यह दूध 75 रुपये लीटर मिलेगा। मदर डेरी ने दूध के साथ अन्य उन उत्पादों के दाम घटाए हैं, जिन पर सरकार ने जीएसटी राहत दी है। मदर डेरी ने पनीर की कीमतों में उनकी मात्रा के हिसाब से 3 से 6 रुपये किलो कमी की है। मक्खन के दाम 20 रुपये तक घटाए गए हैं। चीज 35 रुपये तक सस्ता किया गया है। मदर डेरी ने घी के दाम में 30 रुपये लीटर की कटौती की है।

मदर डेरी की आइसक्रीम भी अब एक रुपये सस्ती मिलेगी। सफल ब्रांड के अंतर्गत आने वाले कई प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार और टमाटर प्यूरी पर जीएसटी दर 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। लिहाजा इनके दाम भी घटे हैं। सफल फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज़ (400 ग्राम) की कीमत अब 100 से घटकर 95 रुपये हो गई है, और 400 ग्राम सफल नींबू अचार की कीमत 130 से घटकर 120 रुपये हो गई है। मदर डेरी के उत्पादों के घटे भाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।

Related posts

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल वड़ोदरा में मेहा पटेल के साथ विवाह के बंधन में बंधे

admin

1 अक्टूबर से बदलेंगे 10 बड़े नियम, जानिए कौन-कौन से होंगे बदलाव जो आपके रोजमर्रा जीवन और फाइनेंशियल प्लानिंग पर डाल सकते हैं असर

admin

Sanatan Dharma row प्रधानमंत्री की पहली प्रतिक्रिया : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि के दिए गए सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, अपने मंत्री से कहा- जवाब देना होगा

admin

Leave a Comment