राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से फिर आम जनता के लिए एक महीने के लिए खोला गया - Daily Lok Manch
July 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent

राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से फिर आम जनता के लिए एक महीने के लिए खोला गया

राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। ‌राष्ट्रपति ने ट्विटर पर उद्यान को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 अगस्त 2023 को उद्यान उत्सव II का उद्घाटन किया। आम लोग 16 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक अमृत उद्यान देख सकेंगे। अमृत उद्यान 29 जनवरी से 31 मार्च तक के लिए आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए खोला गया था। तो वहीं, एक बार फिर आज 16 अगस्त को अमृत उद्यान खोला गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर जारी बयान में कहा गया था क‍ि अमृत उद्यान का भ्रमण करने वाले आगंतुक संबंध‍ित वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अमृत उद्यान में घूम सकते हैं। अमृत उद्यान में आखिरी एंट्री शाम 4 बजे तक ही होगी। हालांकि, सोमवार को पर्यटकों के लिए यहां एंट्री बंद रहेगी। बता दें कि राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है क‍ि उद्यान उत्सव-द्वितीय के तहत उद्यान 16 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक (सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा।

Related posts

UP Nagar nikay chunav 2023 BJP 10 mayor candidates name announced : यूपी में भाजपा ने मेयर प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

admin

ICC World Cup Australia Defeat South Africa won आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से हराया

admin

OP Rajbhar joined NDA VIDEO : पहले सीएम योगी ने मंत्रिमंडल से किया था बर्खास्त अब” भाजपा ने बुलाया तो ओमप्रकाश राजभर दौड़े चले आए”, गृहमंत्री अमित शाह ने साल 2024 के लिए लामबंद होते विपक्ष को दिया बड़ा झटका, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment