हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री ने छात्रों को दिए गोल्ड मेडल, पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय का भी किया उद्घाटन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म शिक्षा और रोज़गार

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री ने छात्रों को दिए गोल्ड मेडल, पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय का भी किया उद्घाटन

रामनवमी पर्व पर उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। ‌ गृह मंत्री अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के 113 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत ने गृहमंत्री का स्वागत किया। शाह को विद्या मार्तंड की उपाधि भी दी गई। इसके बाद उन्होंने दीक्षांत समारोह में 182 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए। अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान अमित शाह हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद अमित शाह पंतजलि संन्यासाश्रम के द्वितीय संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा- ‘मैं देश की जनता और आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। आज आप सभी दीक्षित होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बधाई देता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम, आचार्यकुलम और पतंजलि विश्वविद्यालय के माध्यम से मूल भारतीय परंपरा को केंद्र में रख चिर पुरातन ज्ञान को एक नई ऊर्जा मिल रही है। योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्रों में 25 साल में बाबा रामदेव ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। आने वाले समय में पतंजलि परिवार कई क्षेत्रों के अंदर देश के पुनर्निर्माण का काम करेगा। वहीं, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के विकास के लिए 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केंद्र, 95 जन औषधि केंद्र और बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (एमपैक्स) में पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने 17 महीने के अंदर राज्य के सभी 670 PACs का कंप्यूटराइजेशन पूरा कर लिया है।

Related posts

12 दिसंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनोखे अंदाज में किया प्रचार

admin

Uttarakhand Nikay chunav उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख घोषित, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनावी कार्यक्रम 

admin

Leave a Comment