Weather Update: देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक की राहत की भविष्यवाणी, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम रहेगा सुहाना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
मौसम राष्ट्रीय

Weather Update: देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक की राहत की भविष्यवाणी, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम रहेगा सुहाना

पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है। 3 दिनों से दिल्ली-एनसीआर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गर्म हवाओं ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। इस बीच सोमवार को मौसम विभाग ने कुछ राहत की भविष्यवाणी की है। अगले दो-तीन दिन लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिलेगी।राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन सबसे गर्म रहा है। नजफगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, विदिशा समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। मौसम विभाग ने बताया कि 23-24 मई से गर्मी से राहत मिलने वाली है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 24 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब में 24 को बारिश का अनुमान है। असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में 26 मई तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 26 मई तक बारिश का अनुमान है। मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अगले 3 दिन हल्की बारिश हो सकती है। वेस्ट मध्यप्रदेश में 24-25 मई के दौरान ओले गिर सकते हैं। उत्तराखंड में 24 और 25 मई को ओले और बिजली गिरने का अनुमान है। 24 मई को हरियाणा और 24-25 मई को उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले गिर सकते हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 23 से 24 मई के दौरान ओले गिर सकते हैं। राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत अगले 2 दिन बारिश हो सकती है। ‌मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है। वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 मई के बीच बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि इस साल सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा गर्मी बीते सालों में पहली बार पड़ी है। इसके पीछे ग्लोबल वार्मिंग का असर बताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल 4 जून को दक्षिण पश्चिम में केरल तट से मानसून के टकराने का अनुमान है। इसके बाद ही देश के अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश होगी।

Related posts

VIDEO माननीयों का अजब कारनामा : महाराष्ट्र में डिप्टी स्पीकर और विधायक मंत्रालय की तीसरी बिल्डिंग से कूदे, दोनों जाल पर लटके, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से निकाला, देखिए वीडियो

admin

US president election : राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत

admin

‘काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया’, अपने संसदीय क्षेत्र में बोले पीएम मोदी

admin

Leave a Comment