(Maharashtra 2 district name change) : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बगावत करने के बाद 10 दिनों से उद्धव ठाकरे सरकार संकट में है। भाजपा के फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस बीच राजधानी मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक में आज शाम 6 बजे दो बड़े फैसले कर दिए हैं। ‘कैबिनेट की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने दो मुस्लिम नाम वाले जिलों को बदलकर नए नाम करने का एलान किया है, महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम अब संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का उद्धव सरकार ने एलान किया है’। महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच अचानक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का यह फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा में छा गया है। उद्धव ठाकरे ने इन दोनों जिलों के नाम बदलकर एकनाथ शिंदे के लगाए जा रहे कमजोर हिंदुत्व का भी जवाब दिया है। बता दें कि बागी नेता एकनाथ शिंदे कई दिनों से उद्धव ठाकरे पर ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के आरोप लगा रहे हैं। उद्धव ठाकरे का उस्मानाबाद और औरंगाबाद का अचानक नाम बदलने को लेकर हिंदूवादी छवि से ही देखा जा रहा है। हालांकि इन दोनों जिलों का नाम बदले जाने की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही थी। आज कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने इस पर मुहर लगा दी।