जोशीमठ संकट के बीच भारी बर्फबारी ने और बढ़ाई मुसीबत, राहत-बचाव कार्य में आ रही समस्या - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

जोशीमठ संकट के बीच भारी बर्फबारी ने और बढ़ाई मुसीबत, राहत-बचाव कार्य में आ रही समस्या


जोशीमठ में आपदा संकट के बीच शुक्रवार 20 जनवरी को भारी बर्फबारी ने राहत बचाव के कार्यों में बाधा डाल दी है। गुरुवार रात से ही उत्तराखंड में कई पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी हुई। पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं औली, बाबा केदारनाथ धाम पिथौरागढ़ समेत कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी एरिया में ठंड बढ़ गई है । सबसे ज्यादा समस्या जोशीमठ में आ रही है। ‌ शहर में कई फीट बर्फ पड़ गिरी है। जहां एक ओर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर धरने पर बैठे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं पहाड़ों की रानी मसूरी भी बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई है। चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि जोशीमठ में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण मजदूर काम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए जोशीमठ में चल रहा ध्वस्तीकरण कार्य रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर काम को फिर से शुरू किया जाएगा। चमोली जिले में एक दर्जन से अधिक गांव बर्फ से ढके हैं। बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। जिले में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा है। जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल, रूद्रनाथ, लाल माटी, जोशीमठ नगर, सुतोल, कनोल, डुमक, कलगोठ, उर्गम, भेंटी, सुराईथोटा, भल्लागांव, पाणा, ईराणी, झींझी आदि गांवों में तड़के से बर्फबारी हो रही है। भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ में असुरक्षित घोषित हो चुके ऐसे 21 भवन तोड़े जाएंगे। इनमें दो होटल, लोनिवि का गेस्ट हाउस ,तीन आवासीय भवन और जेपी कॉलोनी के 15 घर शामिल हैं।

Related posts

पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में उत्तराखंड का जवान शहीद

admin

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया समूह ग परीक्षाओं का शेड्यूल, इन पदों के लिए की जाएगी भर्ती

admin

नेताओं ने खूब खेली होली, किसी ने ढोल बजाया तो किसी ने ठुमके लगाए, देखें तस्वीरें

admin

Leave a Comment