अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई शनिवार से शुरू हो गई है। देशभर से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू कश्मीर के बालटाल से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा की तरफ रवाना हो गया है। शनिवार सुबह पवित्र गुफा में आरती की गई। साधु-संतों द्वारा पूजा-पाठ और आरती का वीडियो भी सामने आया है। तो वहीं, दूसरी तरफ जम्मू से पवित्र गुफा की तरफ यात्रा के दौरान कोई शिवभक्त अपने हाथों में डमरू तो कोई त्रिशूल लिए हुए नजर आया। 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा बेहद कठिन मानी जाने वाली यात्रा है, जो 31 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रियों का पहला जत्था आज सुबह पवित्र गुफा के लिए रवाना भी हो गया है। कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर जम्मू बेस कैंप से पहले जत्थे को रवाना किया।पहले जत्थे में 3488 यात्री रवाना हुए हैं। जम्मू से लेकर बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार आईटीबीपी के जवान भक्तों की सुरक्षा और सेवा में लगे हैं।