Former PM Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Former PM Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं आज जयंती पर देश ने उन्हें याद करते हुए नमन किया। इसके साथ भाजपा समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने जयंती पर अटल बिहारी 98वीं को याद किया। राजधानी दिल्ली में अटल जी के स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट किया, “मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। आप सभी को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी। इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी आवाज में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है। वीडियो ट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा, “अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।

Related posts

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पहली कैबिनेट बैठक में किया बड़ा एलान

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद छत्तीसगढ़ की  बघेल सरकार ने भी अपने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात

admin

VIDEO : शिमला बना सियासी अखाड़ा : प्रतिभा सिंह और सुखविंदर के समर्थक भिड़े, गहमागहमी के बीच कांग्रेस प्रभारियों ने शुरू की बैठक, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment