उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद स्कूलों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बारिश से प्रशासन स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे रहे हैं। उत्तराखंड में 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच स्कूलों को बंद रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में सभी विद्यालयों को बंद रखने के लिए कहा गया है।
राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद प्रदेश भर में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यही नहीं, कई जगहों पर सड़कों के बहने की भी जानकारी है। इन स्थितियों को देखते हुए आगामी दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एहतियात बरतते हुए सभी विद्यालयों को बंद रखने के लिए कहा है। हालांकि, इसके लिए जिलाधिकारियों की तरफ से अलग से आदेश किए जाएंगे। देहरादून डीएम के ओर से आदेश जारी हो चुका है।