उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच पिछले हफ्ते से चली आ रही छापेमारी को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान शुरू हो गया है। आज सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां इनकम टैक्स के छापे के बाद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में ही पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि अखिलेश की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से ही प्रस्तावित थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से भावनात्मक रिश्ता जोड़ा। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर कन्नौज को लेकर सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्दृ की सुगंध कैसे पसंद करेंगे।अखिलेश यादव कहा कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है, पहले (पीयूष जैन) जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। अखिलेश ने कहा कि अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है। उन्होंने कहा कि कन्नौज सुगंध की राजधानी रहा है। कन्नौज में कार्डियोलॉजी का डिपार्टमेंट था वह ठप कर दिया। कैंसर का प्राइमरी इलाज हो जाए वह भी बंद कर दिया। मेडिकल कॉलेज में जो ऑक्सीजन प्लांट बनना था, लगना था, वह नहीं लगाया। भारतीय जनता पार्टी ने सब सत्यानाश कर दिया। कन्नौज में कोई भी विकास का काम बड़ा नहीं किया है। अगर कन्नौज में विकास का कोई बड़ा काम किया है तो कोई हमें बताएं?’अखिलेश ने कहा लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले लोग कन्नौज को बदनाम करने में जुटे हैं। जहां पहले छापा मारा इन लोगों ने, उसका समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। अखिलेश ने कहा लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले लोग कन्नौज को बदनाम करने में जुटे हैं। जहां पहले छापा मारा इन लोगों ने, उसका समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।