बेंगलुरु में शुरू हुआ एयर शो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा-देश की ताकत के साथ युवाओं के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

बेंगलुरु में शुरू हुआ एयर शो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा-देश की ताकत के साथ युवाओं के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज से पांच दिवसीय एशिया का सबसे बड़ा एयर शो शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन किया। मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के मकसद से यह कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है। यह 13 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा। इसमें करीब 5 लाख मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में ‘एयरो इंडिया 2023’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने Aero India2023 पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक समय था जब ये एयर शो केवल एक शो था। अब यह सोच बदल गई है। ये अब एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत है। आज दुनिया की रक्षा कंपनियों के लिए भारत एक मार्केट नहीं बल्कि पार्टनर भी है। एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह शो एक और वजह से खास है यह कर्नाटक जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में जगह बनाने वाले राज्य में हो रहा है। इससे कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। मैं आह्वान करता हूं आपको जो महारत हासिल है उससे रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत बढ़ाएं। आप ज्यादा जुड़ेंगे तो नए रास्ते ज्यादा खुलेंगे।
इस कार्यक्रम में 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 73 सीईओ के भाग लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित 809 रक्षा कंपनियां आला प्रौद्योगिकियों में प्रगति और एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में वृद्धि का प्रदर्शन करेंगी। इस कार्यक्रम में लगभग पांच लाख दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है ।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक आकाश में, भारत एक ऐसे सितारे के रूप में उभरा है जो न केवल चमक रहा है बल्कि दूसरों को भी अपनी चमक से रोशन कर रहा है। एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे रक्षा क्षेत्र ने कुछ वर्षों में एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में रक्षा क्षेत्र ने सफलता के कई पड़ाव पार किए जो आगे चल कर इस क्षेत्र में मजबूती का स्तंभ बने हैं। एयरो इंडिया भी उन्हीं स्तंभों में से एक है। शो के चलते केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है इस एयर शो में दुनिया भर की रक्षा कंपनियों के उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होने वाले एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन भारत का रक्षा मंत्रालय कर रहा है। इस एयर शो के चौदहवें संस्करण में जो एयरक्राफ़्ट्स हिस्सा लेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं।
F-21 फ़ाइटर प्लेन
C- 130J ट्रांसपोर्ट प्लेन
MH-60R रोमियो, मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर
जेवलीन वेपन सिस्टम
S-92 मल्टी रोल हेलीकॉप्टर
737, 787 ड्रीमलाइनर और 777X
तेजस मार्क 1A शामिल हैं।

Related posts

पैगंबर मोहम्मद मामले में इस्लामिक देशों के विरोध के बीच इस देश ने समर्थन करते हुए कहा, भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं

admin

भारत सरकार ने दी राहत: विदेश से आने वाले यात्रियों को अब एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा

admin

(BCCI New president Roger binni) : बोर्ड की बैठक में पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया प्रेसिडेंट चुना गया

admin

Leave a Comment