प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की स्थित बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन करने आएंगे। उसके 1 दिन बाद राम नगरी अयोध्या पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे। यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी 1 दिन के अंतराल पर बाबा केदारनाथ धाम और अयोध्या जा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी 21 अक्टूबर को वो केदारनाथ का दौरा करेंगे। वे केदारनाथ पहुंचकर वहां चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ दर्शन करने के बाद रात वहीं रुकेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को वो बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। उसके बाद छोटी दीपावली 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे यहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। वे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। इस बार भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली सैनिकों के बीच मनाएंगे।
previous post