विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6:20 पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले, केदार घाटी हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस अवसर पर केदारनाथ धाम में मौजूद रहे। सीएम केदारनाथ धाम के कपाट खुलते समय इतने भाव मग्न थे कि उन्होंने वहां खुद भी ढोल बजाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अनेक लोगों को सम्मानित भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- आज केदारनाथ धाम पहुंचकर कपाटोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बाबा केदार की पहली पूजा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नाम से की गई व इसके उपरांत स्वयं भी बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।