आजमगढ़ में मिली हार के बाद मायावती ने भाजपा पर दिया बड़ा बयान, रामपुर में भड़के सपा नेता आजम खान ने कहा, यह न चुनाव थे न नतीजे हैं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में मिली हार के बाद मायावती ने भाजपा पर दिया बड़ा बयान, रामपुर में भड़के सपा नेता आजम खान ने कहा, यह न चुनाव थे न नतीजे हैं

UP Loksabha by-election: यूपी में आज आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से दोनों सीटें छीन ली है। ‌आजमगढ़ भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को करीब 8600 मतों से हरा दिया है। वहीं रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा कैंडिडेट असीम रजा को करीब 42000 वोटों से करारी शिकस्त दी है। इन चुनाव परिणामों के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर आजमगढ़ में मिली जीत से उत्साहित हैं वहीं विपक्ष है के नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। आजमगढ़ में अपने प्रत्याशी गुड्डू जमाली की हार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2 ट्वीट किए।

Mayawati

मायावती ने ट्वीट कर कहा- उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकंडों के बावजूद जो काँटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है। मायावती ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके’। ‘वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ से हारे सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कई आरोप लगाए हैं। धर्मेंद्र यादव ने बीएसपी को बीजेपी की बी टीम बताया’। सपा चीफ अखिलेश के आजमगढ़ में चुनाव प्रचार में नहीं आने पर धर्मेंद्र ने कहा कि अखिलेश ने अपनी कुछ मर्यादा बनाई थी।आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था। उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए। रामपुर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असीम रजा की बुरी हार पर आजम खान भड़क गए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बयान आया है।

आजम खान ने कहा है कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया, जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के संवाददाता से बात करते हुए आजम खान रामपुर में मिली हार पर अपना गुस्सा उतारा’। वहीं दूसरी ओर दो दिवसीय विदेश दौरे पर जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।

Keshav Prasad Maurya

वहीं दूसरी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी रामपुर और आजमगढ़ में मिली भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विकास की जीत है। 

Related posts

यूपी में भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू किया एक और बड़ा कैंपेन

admin

UP Unnao 3 track collapsed fire Road accident : यूपी में दर्दनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर तीन ट्रक आपस में भिड़े, हादसे के बाद लगी भीषण आग में 3 लोग जिंदा जले, देखें वीडियो

admin

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव न लड़ने का किया एलान

admin

Leave a Comment