Himachal Pradesh assembly election : हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव के बाद दिखाई दी "लोकतंत्र उत्सव की वास्तविक तस्वीर", जान हथेली पर बर्फीले रास्तों से ईवीएम को लेकर लौटते मतदान कर्मी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal Pradesh assembly election : हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव के बाद दिखाई दी “लोकतंत्र उत्सव की वास्तविक तस्वीर”, जान हथेली पर बर्फीले रास्तों से ईवीएम को लेकर लौटते मतदान कर्मी, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रही। राज्य में कई बूथ केंद्रों पर लंबी लाइन होने की वजह से निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट डाले गए। ‌लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं पहाड़ के दुर्गम इलाकों की। भले ही मौजूदा समय में देश में बड़े-बड़े हाईवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का निर्माण हो चुका है। लेकिन अभी भी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई पहाड़ी क्षेत्र ऐसे हैं जहां जान हथेली पर रखकर लोग आते-जाते हैं। हिमाचल प्रदेश में ऐसी ही आज विधानसभा चुनाव के दौरान तस्वीर देखने को मिली जो बताती है कि इस लोकतंत्र के उत्सव में मतदान कर्मियों को बूथ केंद्रों पर पहुंचने और मतदान कराने के बाद लौटने में कितना कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। वोट डालने आए लोग अपने-अपने घरों को लौट गए। उसके बाद शाम करीब 5 बजे मतदान कर्मी मत पेटियों को लेकर बर्फ से भरे कठिन रास्तों पर जान की परवाह किए बिना रवाना हुए। ‌

Himachal Pradesh assembly election Chamba chasak batori polling station bharmaur assembly constituency return Back evm machine

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी क्षेत्र के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के चासक बटोरी मतदान केंद्र से मतदान कर्मियों ऐसे ही दुर्गम रास्ते से 15 किलोमीटर का सफर पूरा करना है। शनिवार रात करीब 9 बजे तक मतदान कर्मियों ने 12 किलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है। ‌यह मतदान कर्मी मतपेटिका को हाथ में उठाकर 10 या 10:30 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे। मतदान कराकर लौट रहे इन कर्मचारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज पूरे राज्य में 73.94% मतदान हुआ है। वहीं सिरमौर इस बार मतदान प्रतिशत में टॉप पर रहा। यहां पर 79.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है । इसके नतीजे अगले महीने 8 दिसंबर को आएंगे।

यह भी पढ़ें– दिल्ली-एनसीआर उत्तराखंड और यूपी में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4 मापी गई

Related posts

पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

admin

Himachal Pradesh Shimla : शिमला में प्रॉपर्टी टैक्स में 4 फीसदी की गई बढ़ोतरी, अब लोगों पर ज्यादा पड़ेगा बोझ, भाजपा ने किया विरोध

admin

Up 8 IPS Officer Transfer यूपी में आठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

admin

Leave a Comment