धर्मगुरु कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने जताया ऐतराज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

धर्मगुरु कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने जताया ऐतराज

छह दिन पहले महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले धर्मगुरु कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। ‌मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर आमने-सामने आ गई हैं। बता दें कि रायपुर पुलिस ने धर्मगुरु कालीचरण को गुरुवार सुबह खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया। जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर एतराज जताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये राज्यों की पुलिस के प्रोटोकाल का उल्लंघन है। अगर कालीचरण को नोटिस देते तो वो पेश हो जाते। वहीं दूसरी ओर नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि कोई नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई धर्म संसद के समापन के दिन शनिवार को महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन् 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को धर्मगुरु कालीचरण के खिलाफ रायगढ़ में केस दर्ज करवाया था। 

Related posts

PM Modi Visit Mauritius:  पीएम मोदी ने मॉरीशस में गंगा तालाब के किए दर्शन, त्रिवेणी संगम का पवित्र जल का किया विसर्जन, जानें क्या है पवित्र स्थान की मान्यता

admin

What a win : CHAMPION India seal the series with a memorable win in Hyderabad

बंगाली फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का 24 साल की आयु में निधन

admin

Leave a Comment