CP Radhakrishnan Vice President सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कराई शपथ, संभाला कार्यभार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

CP Radhakrishnan Vice President सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कराई शपथ, संभाला कार्यभार

सीपी राधाकृष्णन ने आज गुरुवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्यसभा के सभापति का कार्यभार संभाला। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने जगदीप धनखड़ की जगह ली है, जिन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को औपचारिक रूप से राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण किया और इस अवसर की तस्वीरें भी साझा कीं। शपथ ग्रहण से पहले सीपी राधाकृष्णन ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सत्य व अहिंसा के आदर्शों को नमन किया। इसके बाद उन्होंने सदैव अटल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित स्मारक पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की। किसान घाट पर जाकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया। संसद भवन परिसर के प्रेरणा स्थल पर महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने वहां एक पौधा भी लगाया। उन्होंने इस दौरान देश की समृद्ध विरासत और सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

Related posts

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में सवार 14 में से 13 की मौत की हुई पुष्टि,पीएम मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

admin

आज शाम 5 बजे तक प्रमुख खबरों की ये हैं सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

केंद्र सरकार ने लोकसभा में 12 घंटे चली बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया, विपक्ष ने किया विरोध, आज राज्यसभा में पेश होगा

admin

Leave a Comment