2 दिन पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी। उसके बाद अब राज्य ने भी राहत देनी शुरू कर दी है। केरल और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर 2.08 रुपए और डीजल पर 1.44 रुपए वैट कम कर दिया। राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.48 रुपए लीटर और डीजल पर 1.16 रुपए लीटर वैट कम किया है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। ये कीमते आज से लागू हो गई हैं। नए फैसले से चार बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत कितनी कम हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक दिन पहले 105 रुपये 41 पैसे था जो अब 96 रुपये 72 पैसा हो गया है। यानी 8 रुपये 69 पैसे की कमी आई है. मुंबई में पेट्रोल नौ रुपये 16 पैसा सस्ता हुआ है। कोलकाता के लोगों को पेट्रोल पर प्रति लीटर नौ रुपये नौ पैसे की राहत मिली है। चेन्नई के लोगों को आठ रुपये 22 पैसे की राहत मिलेगी। इस दौरान महंगे पेट्रोल-डीजल में राहत के एलान का असर रोजमर्रा की कई चीजों पर पड़ने वाला है। दूध, अनाज, सब्जियों से लेकर कई जरूरी सामान पर इस फैसले का असर पड़ेगा