केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद इन राज्यों ने भी घटाएं दाम, और हुआ सस्ता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद इन राज्यों ने भी घटाएं दाम, और हुआ सस्ता

2 दिन पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी। उसके बाद अब राज्य ने भी राहत देनी शुरू कर दी है। केरल और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर 2.08 रुपए और डीजल पर 1.44 रुपए वैट कम कर दिया। राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.48 रुपए लीटर और डीजल पर 1.16 रुपए लीटर वैट कम किया है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। ये कीमते आज से लागू हो गई हैं। नए फैसले से चार बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत कितनी कम हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक दिन पहले 105 रुपये 41 पैसे था जो अब 96 रुपये 72 पैसा हो गया है। यानी 8 रुपये 69 पैसे की कमी आई है. मुंबई में पेट्रोल नौ रुपये 16 पैसा सस्ता हुआ है। कोलकाता के लोगों को पेट्रोल पर प्रति लीटर नौ रुपये नौ पैसे की राहत मिली है। चेन्नई के लोगों को आठ रुपये 22 पैसे की राहत मिलेगी। इस दौरान महंगे पेट्रोल-डीजल में राहत के एलान का असर रोजमर्रा की कई चीजों पर पड़ने वाला है। दूध, अनाज, सब्जियों से लेकर कई जरूरी सामान पर इस फैसले का असर पड़ेगा‌

Related posts

World Labour Day 2023 “100 Year complete May Day” : मजदूर दिवस आज : अमेरिका में मजदूरों के संघर्षों और आंदोलन के बाद “8 घंटे” काम करने का बना था नियम भारत में 100 साल से मनाया जा रहा है लेबर डे, जानिए इतिहास

admin

New 13 governor appointment : महाराष्ट्र-हिमाचल, बिहार-झारखंड समेत 13 नए राज्यपालों की हुई नियुक्ति, भगत सिंह ने दिया इस्तीफा, लिस्ट में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी

admin

Mp News : एमपी के झाबुआ में भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की रेस में पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी पारस जैन का नाम भी दौड़ में

admin

Leave a Comment