सोमवार शाम को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद सियासी गलियारों में जबरदस्त उथल-पुथल मचा दी है। अगर बात करें यूपी की राजधानी लखनऊ में राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। एग्जिट पोल के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आक्रामक अंदाज में आ गए हैं। इसी को लेकर आज लखनऊ में अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए। उनका निशाना पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ईवीएम मशीन को लेकर रहा। उन्होंने दावा किया कि सीएम के सबसे बड़े अधिकारी, प्रमुख सचिव का जगह-जगह फोन जा रहा है कि जहां बीजेपी हारे वहां वहां काउंटिग स्लो कीजिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बनारस में ईवीएम ले जाई जा रही थी। एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार वोट की चोरी नहीं कर रही थी तो बताए कि एक गाड़ी रोक ली, पकड़ी गई, दो गाड़ियां क्यों भागी। अगर कोई चोरी नहीं थी तो प्रशासन ने सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बड़ी संख्या में ईवीएम के पकड़े जाने का आरोप लगाया गया है। ईवीएम के पकड़े जाने का ये वीडियो वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट का बताया जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए. योगी सरकार अभी भी ईवीएम। मशीन की हेरा-फेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है। अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी बीजेपी सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है। ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी। वहीं दूसरी ओर वाराणसी में ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त हंगामा किया।


