(Kedarnath Dham journey postponed) : शुक्रवार शाम 5:30 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अभी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। कई अभी भी लापता है। मौसम खराब होने की वजह से फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। ऐसे ही उत्तराखंड में भी 2 दिनों से जारी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बाबा केदारनाथ की यात्रा आज स्थगित कर दी गई है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने बताया कि सोनप्रयाग में भारी बारिश के मद्देनज़र केदारनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। भारी बारिश को देखते हुए किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अमरनाथ और केदारनाथ धाम में सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। बता दें कि आज सुबह से ही उत्तराखंड के कई जनपदों में मूसलाधार बारिश हो रही है।

