(Famous comedian Raju Srivastava dies) : देश के मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर हर कोई दुखी है। राजू श्रीवास्तव एक ऐसे कलाकार थे जो जमीन से जुड़े हुए थे। उनका कॉमेडी का अंदाज आम लोगों से जुड़ा हुआ था। 58 साल की आयु में आज सुबह करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बॉलीवुड की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। राजू श्रीवास्तव के मुंबई में स्ट्रगल के साथी रहे अभिनेता और गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है। भाजपा सांसद रवि किशन ने, “आज मैंने अपने एक भाई को खो दिया। बात करते-करते रवि किशन की आंखें भी छलक आई। उन्होंने कहा कि सोचा नहीं था कि वे इतनी कम उम्र में चले जाएंगे। मुंबई शहर जब बंबई हुआ करता था तब से करीब 30 सालों तक उनके साथ रहा। उनके ही साथ में मकान खरीदा। हम लोगों के जीवन का संघर्ष साथ में शुरू हुआ और हम दोनों साथ में ही आगे बढ़े। उनकी बिटिया से पिछले हफ्ते बात हुई थी। रवि किशन ने कहा, “वे हमेशा हंसाते रहते थे। वे बीजेपी में भी साथ रहे, फिल्म उद्योग में भी आए, उसको उन्होंने काफी अच्छे से संभाला। पिछले दो महीने हम लोग साथ में थे। हमेशा उनके साथ हंसते रहा, लेकिन अचानक आज एक खबर आई। मुझे नहीं लगता कि अब राजू श्रीवास्तव कोई दूसरे हो पाएंगे या उनकी जगह कोई और आ पाएगा। मैं उनके परिवार के लिए निशब्द हूं। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि 2 महीने पहले मैं और राजू श्रीवास्तव बनारस में 3 दिन तक साथ में रहे। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने दिग्गज हास्य कलाकार खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकेगी। आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर भोजपुरी कलाकार और दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।