(UP 11 IAS Officers transfer) : उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अफसरों के किए गए बड़े फेरबदल से हलचल मचा दी है। शुक्रवार देर रात योगी सरकार ने यूपी के 15 आईपीएस ऑफिसर के ट्रांसफर किए थे, जिसमें कई जिलों के एसपी भी शामिल थे। शनिवार शाम को एक बार फिर से योगी सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए। 11 आईएएस अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर इस प्रकार हैं, राजेन्दर पेसिया उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ, इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर, संजय कुमार मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, हमीरपुर, अक्षय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण , इन्द्र मणि त्रिपाठी, विशेष सचिव, नगर विकास प्राधिकरण, रोशन जैकब, सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, रंजन कुमार, आयुक्त, लखनऊ मंडल, गिरिजेश कुमार त्यागी, विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग, कुलदीप मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, गोरखपुर, वंदना त्रिपाठी, सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग हैं।