फिल्म ‘आदिपुरुष’ से कुछ दिनो पहले पहला गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया और अब इस कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज कर दिया है. बता दें कि इस गाने को टी-सीरीज के आधिकारिक हैंडल ने रिलीज किया है. टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर इस गाने को रिलीज करते हुए लिखा,’आदिपुरुष की आत्मा ‘राम सिया राम’ गाना रिलीज हो चुका है। बता दें कि इस गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है। वहीं इसको सचेत और परम्परा टंडन ने गाया है। बता दें कि इस गाने का संगीत भी सचेत टंडन और परंपरा टंडन की जोड़ी ने दिया है। बता दें कि गाने में राघव के किरदार में प्रभास और जानकी बनीं कृति की इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है।