Actor Mukul Dev death बॉलीवुड ने खो दिया एक और शानदार कलाकार, 54 साल की आयु में मुकुल देव का निधन, कई फिल्मों में अपने अभिनय से बनाई पहचान  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 31, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

Actor Mukul Dev death बॉलीवुड ने खो दिया एक और शानदार कलाकार, 54 साल की आयु में मुकुल देव का निधन, कई फिल्मों में अपने अभिनय से बनाई पहचान 

बॉलीवुड ने शनिवार, 24 मई साल 2025 को एक और शानदार कलाकार को दिया। 90 के दशक में कई हिट फिल्म देने वाले 54 साल के अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्रवार रात मुंबई के अस्पताल में मुकुल देव ने आखिरी सांस ली। अभिनेता पिछले कई दिनों से बीमार थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज एक्टर मुकुल देव के निधन का समाचार पाकर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया हैं। मुकुल देव का दिल्ली में पंजाबी परिवार में साल 1970 में जन्म हुआ था। उनके पिताजी हरि देव दिल्ली के पुलिस कमिश्नर थे। वहीं अभिनेता के भाई राहुल देव भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ‌मुकुल ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत फिल्म दस्तक (1996) से की थी। कुछ साल पहले उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ रिलीज हुई थी। इस फिल्में मुकुल देव के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई। शुक्रवार की रात को एक्टर ने अपनी अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर विंदु दारा सिंह ने की है। एक्टर की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब चुकी है। एक्टर के फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभी तक मुकुल देव (Mukul Dev) की निधन का कारण सामने नहीं आया है लेकिन आज की ये एक शाकींग खबर है।

सन ऑफ सरदार, जय हो, यमला पगला दीवाना और आर.राजकुमार जैसी फिल्मों में मुकुल शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं। आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘अंत दी एंड’ में देखा गया था। मुकुल एक्टर राहुल देव के छोटे भी थे। दोनों भाइयों ने बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ इंडस्ट्री में शोहरत कमाई। एक्टर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने अपनी अंतिम सांस अपनी जन्मभूमि में पिछली रात यानी शुक्रवार को ली।

मुकुल देव के अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई भी जानकारी और अपडेट सामने नहीं आया है। बता दें मृत्यु के बाद मुकुल फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली थी। एक्टर होने के साथ-साथ मुकुल एक पायलट भी थे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से मुकुल ने अपनी ट्रेनिंग ली थी। 

Related posts

PM Modi France The Grand Cross Of the Honour : फ्रांस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द सीजन ऑफ ऑनर” से नवाजा गया

admin

LPG Gas Price Decreased : एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, उपभोक्ताओं को मिली राहत, नए रेट आज से लागू

admin

Uttarakhand Kedarnath dham Heavy Snowfall Devotees Advisor Release लापरवाही न करें : इस साल भी बढ़ा मौत का आंकड़ा, चार धाम यात्रा के दौरान अभी तक 12 तीर्थयात्रियों ने गंवाई जान, सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी

admin

Leave a Comment