फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अभिनेता आमिर खान ने प्रकट किए अपने विचार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 6, 2026
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अभिनेता आमिर खान ने प्रकट किए अपने विचार

पिछले दिनों देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी अब चुप्पी तोड़ी है। पिछले कई दिनों से इस फिल्म को लेकर देश के लोग फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की राय जानना चाह रहे थे। इसी को लेकर दिल्ली एक कार्यक्रम में आए अभिनेता आमिर खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपनी बेबाक राय दी। कार्यक्रम के दौरान जब एक्टर आमिर खान से सवाल किया गया कि क्या आपने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं कश्मीर फाइल्स जरूर देखूंगा, क्योंकि वह हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है, जिससे हमारा दिल दुखा है। जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो यकीनन बहुत दुख की बात है और ऐसी एक फिल्म जो बनी है, उस टॉपिक पर वह यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए और हर देशवासियों को यह याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है, तो उस पर क्या बीतती है। बता दें कि इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों और मॉल्स में द कश्मीर फाइल्स  हाउसफुल के साथ चल रही है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है। यह फिल्म भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री भी की जा चुकी है। 

Related posts

CM Yogi Meet PM Modi : सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की

admin

आईआरडीटी ऑडिटोरियम में ‘मेरी योजना’ पुस्तकों व पोर्टल का लोकार्पण, सीएम धामी ने कही पारदर्शी शासन की प्रतिबद्धता

admin

तीन साल बाद फिर भारत-पाक बॉर्डर पर दोनों सेनाओं ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान

admin

Leave a Comment