हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चर्चित मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को किया सस्पेंड - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चर्चित मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को किया सस्पेंड

पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का आगे का भविष्य कैसा होगा। क्या वे नौकरी ज्वाइन करेंगे या महाराष्ट्र सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि परमबीर सिंह पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले दिनों वे हाजिर हुए थे। बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह कार्रवाई की। उन पर आरोप है कि उन्होंने सर्विस रूल का उल्लंघन किया है। परमबीर सिंह छुट्टी खत्म होने के बाद भी उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और न ही उन्होंने इस संदर्भ में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय से संपर्क किया। उनके खिलाफ महाराष्ट्र में जबरन वसूली के कम से कम पांच मामले दर्ज हैं। बता दें कि ‘एंटीलिया’ कांड के बाद मार्च में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरित कर दिए गए परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों से शहर के बार और रेस्तरां से एक महीने में 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के लिए कहा था।

Related posts

चक्रवाती तूफान  ‘बिपरजॉय’ तीव्र गति से बढ़ रहा, अगले कुछ दिन हो सकते हैं अत्यंत खतरनाक, गुजरात समेत कई राज्यों पर पड़ेगा असर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

admin

जयपुर में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा ‘मैं भी हिंदू हूं’ लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं’

admin

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की हुई सजा

admin

Leave a Comment