मंगलवार 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में उस समय हड़कंप मच गया जब सीबीआई ने एक साथ प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की। सीबीआई के अचानक मारे गए छापे के पीछे हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद के पेपर लीक मामला जुड़ा हुआ है। इसे लेकर सीबीआई अब एक्शन मोड में आ गई है हिमाचल के अलावा सीबीआई ने कई राज्यों में भी छापेमारी की है। वहीं सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल पेपर लीक मामले में कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर बड़े स्तर पर छापेमारी करके पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसके अलावा सीबीआई ने 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 50 जगहों पर छापेमारी की है।
ये छापेमारी हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद के प्रश्न पत्रों के कथित रूप से लीक होने से संबंधित दो मामलों की चल रही जांच से संबंधित है। जिन राज्यों में ये छापेमारी की गई है, उसमें हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा शामिल हैं। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। बिहार के नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, पटना, नवादा, उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली, पंजाब के पठानकोट, यूपी के जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ, अम्बेडकर और हरियाणा के रेवाड़ी में सीबीआई ने छापेमारी करके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए है।