उत्तराखंड में एग्जिट पोल के अनुसार जानिए भाजपा और कांग्रेस में किसको मिल रही है । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर हुई वोटिंग के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इसका मतलब यह है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बना सकती है.
किसे कितने वोट?
कुल सीट- 70
बीजेपी- 41%
कांग्रेस- 39%
आप- 9%
अन्य -11%
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को सबसे ज्यादा 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट आने का अनुमान है.
किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 70
बीजेपी- 26-32
कांग्रेस- 32-38
आप- 0-2
अन्य -3-7
वोट प्रतिशत के आंकड़ों को सीटों में तब्दील करें तो सत्ताधारी बीजेपी के हिस्से 26 से 32 सीटें, कांग्रेस के खाते में 32 से 38 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0 से दो सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जाने का अनुमान है.
बता दें कि उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस के हिस्से में केवल 11 सीटें ही आई थीं.