उत्तराखंड में एग्जिट पोल के अनुसार जानिए भाजपा और कांग्रेस में किसको मिल रही है बढ़त - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में एग्जिट पोल के अनुसार जानिए भाजपा और कांग्रेस में किसको मिल रही है बढ़त

उत्तराखंड में एग्जिट पोल के अनुसार जानिए भाजपा और कांग्रेस में किसको मिल रही है । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर हुई वोटिंग के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इसका मतलब यह है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बना सकती है.

किसे कितने वोट?

कुल सीट- 70

बीजेपी- 41%

कांग्रेस- 39%

आप- 9%

अन्य -11%

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को सबसे ज्यादा 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट आने का अनुमान है.

किसे कितनी सीट?

कुल सीट- 70

बीजेपी- 26-32

कांग्रेस- 32-38

आप- 0-2

अन्य -3-7

वोट प्रतिशत के आंकड़ों को सीटों में तब्दील करें तो सत्ताधारी बीजेपी के हिस्से 26 से 32 सीटें, कांग्रेस के खाते में 32 से 38 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0 से दो सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जाने का अनुमान है.

बता दें कि उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस के हिस्से में केवल 11 सीटें ही आई थीं.

Related posts

वैष्णो देवी की तर्ज पर अब चार धाम में भी श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा

admin

Uttarakhand सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर युवा महोत्सव का किया शुभारंभ

admin

VIRAL VIDEO अजब व्यवसाय : धार्मिक नगरी हरिद्वार हर की पैड़ी में गंगा की धारा में बैठकर युवक ने तेज ठंड में निकाला कमाई का “नया आइडिया”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment