दिनांक:- 29 मार्च 2024
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन:- शुक्रवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र – विशाखा
योग – वज्र
करण- कौलव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:54
🌑सूर्यास्त:- 6:13
🌸आने वाला व्रत व विशेष:- रंगपंचमी- शनिवार ।
🌞पाक्षिक सूर्य- उ.भा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
दधीचि की हड्डी से तीन अस्त्र बने थे । ये अस्त्र थे इंद्र का वज्र तथा विष्णु और शिव के धनुष ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:30 से 12:03 बजे तक ।
🌺🌼सुविचार🌼🌺
व्यवहार वह दर्पण है जिसमें हर कोई अपनी छवि दिखता है ।
29 मार्च का राशिफल—–
मेष
आज आप नया काम शुरू करें, तो अपने परिवार के लोगों से सलाह लेकर करें। वाहन आदि के चलाने में सतर्कता बरतें, नहीं तो दुर्घटना का योग बन रहा है। आप परिवारिक मतभेद से दूर रहें, पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलना होगा।
वृषभ
आज आप किसी काम के सिलसिले में, किसी बड़े अधिकारी से मिल सकते हैं। आपका कोई नया काम जिसे आप बहुत दिनो से करना चाह रहे हैं, उस काम की शुरुआत होगी। व्यापार आदि में नए पार्टनर बनेंगे, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
मिथुन
आज आपका दिन धार्मिक कार्य में निकलेगा, आपका का मन आध्यात्म की ओर झुका रहेगा। आज आप अपने व्यापार में कोई अच्छे साथी के संपर्क में आएंगे, जिससे आपको कार्यक्षेत्र में नई दिशा प्राप्त होगी। परिवार का सहयोग मिलेगा।
कर्क
आज आपका दिन शानदार रहेगा, आपका रुका हुआ कार्य आज पूर्ण होगा। आप किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे।
सिंह
आज का दिन आपको संभलकर चलने का है। किसी बड़ी यात्रा आदि पर न जाएं, वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यवसाय-व्यापार में आप आज कोई नया काम शुरू न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं।
कन्या
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपने खानपान पर संयम रखें। आपका मन अशांत रहेगा, व्यवसाय में पार्टनर से नुकसान उठा सकते हैं। कोई नया काम आप शुरू न करें, परिवार में वाद-विवाद से बचें।
तुला
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा, परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में नई साझेदारी से कोई बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे।
वृश्चिक
आपका आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। कोई नया काम आज शुरू न करें, व्यवसाय-व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है। आपका मन अशांत रहेगा, स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
धनु
आज का दिन आपका अच्छा निकलेगा। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। किसी अपने पुराने साथी से मिलना होगा। कोई नया काम आज आप शुरू कर सकते हैं। परिवार में कोई शादी संबंध निश्चित हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा।
मकर
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, आज आप अपने प्रिय से मिल सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आप नई साझेदारी शुरू कर सकते हैं। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी व्यक्ति विशेष से मिलना होगा, जीवनसाथी से मतभेद खत्म होंगे। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
कुंभ
आज के दिन आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, वाद-विवाद से आप दूर रहें। परिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आप किसी कार्य के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, परंतु कार्य पूर्ण होने में संदेह है। जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे।
मीन
आज आपका मन अशांत रहेगा। आज आप व्यापार आदि में बड़ा डिसीजन न लें। परिवारिक कलह के कारण मन दुखी रहेगा। किसी कार्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।