हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा और बवाल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, हिंसक झड़प में 5 लोग मारे गए थे, धारा 144 लागू - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा और बवाल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, हिंसक झड़प में 5 लोग मारे गए थे, धारा 144 लागू



हरियाणा के नूंह जिले में दूसरे दिन मंगलवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हिंसा और बवाल को देखते हुए जिले में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं हालात पर काबू करने के लिए इलाके में पैरामिल्ट्री की कंपनियों की तैनाती की गई है। गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में 1 अगस्त की छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी प्रशांत पंवार ने मंगलवार सुबह 11 बजे सर्व समाज की बैठक बुलाई ।हिंसा के मामले में पुलिस ने करीब 20 FIR दर्ज की हैं। अकेले नूंह जिले में 11 FIR दर्ज की गई हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह में हालात अब सामान्य हैं। एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है। यहां हुई हिंसा बड़ी साजिश का हिस्‍सा थी। कल की झड़प में कुल पांच लोग मारे गए, जिनमें दो होम गार्ड और तीन नागरिक शामिल हैं। वहीं, गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि सोहना के अधिकांश हिस्सों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार भी अब खुला है।



पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोक लिया और पथराव करने लगे। जिसके बाद जुलूस में शामिल कारों को आग लगा दी गई। पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने पलटवार करते हुए यात्रा को रोकने वाले युवकों पर पथराव कर दिया। इस यात्रा को बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने ही झरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जूलूस के साथ पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात थी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो झड़प की वजह बना। राजस्थान में दो मुस्लिम युवकों की हत्या में वांछित गोरक्षक मोनू मानेसर को जुलूस में शामिल होना था। लेकिन विश्व हिंदू परिषद के सलाह के बाद मोनू मानेसर ने जूलूस में भाग नहीं लिया। क्योकि इससे तनाव और बढ़ सकता था। मोनू मानेसर ट्विटर पर नूंह आने की चुनौती देने की धमकियां भी दी गई थी।


घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय बलों की कंपनियां भी भेजी गई। वहीं नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही सोहना में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पुलिस ने नूंह के एक शिव मंदिर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला है।





नूंह में रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।

Related posts

अब तक 141 विपक्षीय सांसदों को किया गया निलंबित, शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा और प्रदर्शन जारी

admin

India origin Nira Tandon president Jo Biden nominate domestic counselling policy Director : अमेरिका में भारतीय मूल की नीरा टंडन को डोमेस्टिक पॉलिसी काउंसिल की डायरेक्टर नियुक्त किया गया

admin

ICC choose Virat Kohli player of the month : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया

admin

Leave a Comment