VIDEO रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक मंजर : 13 लोगों को हमला कर घायल करने के बाद "सड़क पर दौड़ती कार पर खूंखार तेंदुआ ने मारा झपट्टा", मारुति वैन का शीशा बंद होने से बाल-बाल बचा चालक, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक मंजर : 13 लोगों को हमला कर घायल करने के बाद “सड़क पर दौड़ती कार पर खूंखार तेंदुआ ने मारा झपट्टा”, मारुति वैन का शीशा बंद होने से बाल-बाल बचा चालक, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


आज बात करेंगे पूर्वोत्तर राज्य असम के जोरहाट जिले की। बात को आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दें कि सफर के दौरान बहुत ही सचेत होकर चलना चाहिए। इस कार सवार की किस्मत अच्छी रही कि गाड़ी का का शीशा बंद था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना के बाद यह कार चालक इस रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर को कभी भुला नहीं पाएगा। ‌ अब आइए बात को आगे बढ़ाते हैं और समझते हैं पूरा मामला क्या है। कल यानी सोमवार, 26 दिसंबर को असम के जोरहाट जिले के सड़क पर एक खौफनाक और दहशत भरा नजारा जिसने भी देखा सभी हैरान रह गए।






सड़क पर जा रही एक मारुति वैन पर अचानक तेंदुआ ने दीवार से छलांग लगाते हुए अटैक कर दिया। जिस समय तेंदुआ ने मोबाइल पर अटैक किया उस समय कार सवार की किस्मत अच्छी थी कि उसमें शीशा बंद कर रखा था। उसके पास में चल रहे दूसरी कार सवारों ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन को अपने मोबाइल से कैद कर लिया। बता दें कि मोबाइल पर अटैक करने के बाद यह तेंदुआ सड़क पर दौड़ लगाते हुए आगे निकल गया। इससे पहले इस तेंदुए ने जोरहाट जिले में रेनफॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर में घुसे एक तेंदुए ने काफी उत्पात मचाया आसपास क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया और 13 लोगों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें — Prahlad Modi road accident : पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्य कार हादसे में घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, मैसूर में हुआ एक्सीडेंट, देखें वीडियो –




Assam Jorhat leopard 🐆 attack maruti Van 13 peoples injured also forest personal



बाद में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को कई बार प्रयास करने के बाद ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने चैन की सांस ली है। वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ कर पिंजड़े में बंद कर दिया। पिजड़े में भी आसपास मौजूद लोगों को काटने के लिए दौड़ता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रही एक वीडियो में तेंदुए को वन विभाग के इलाके में बनी इमारत की बाउंड्री वाल को एक ही झटके में कूद कर पार करते हुए और फिर एक कार सवार पर हमला करते देखा जा रहा है। जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। तेंदुए के हमले में घायल सभी लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related posts

आईएएस अधिकारियों की अनौपचारिक बैठक में सीएम धामी का संकल्प- उत्तराखण्ड का दशक अब, हर योजना का असर जमीन पर दिखना चाहिए

admin

Uttarakhand CM Dhami Cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने 52 प्रस्तावों को दी मंजूरी, जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने पर लगी मुहर, जानिए अन्य महत्वपूर्ण फैसले

admin

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और जितेंद्र सिंह ने देश में नेजल कोविड वैक्सीन को किया लॉन्च

admin

Leave a Comment