5 दिसंबर सोमवार को गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर रविवार शाम गरीब 5:00 गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबा से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनके साथ चाय भी पी। पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचटर सबसे पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में वोट डाले जाएंगे। मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। जबकि पहले और दूसरे चरण के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं इसी चरण में अमित शाह समेत कई बड़े नेता वोट डालेंगे। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो किए। चुनावी प्रस्ताव की वजह से प्रधानमंत्री गुजरात में अपनी मां से मुलाकात नहीं कर सके। रविवार को जब उन्हें मौका मिला तब उन्होंने मां से मिलकर आशीर्वाद लिया।