बजट सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद की दिलाई शपथ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 17, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

बजट सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद की दिलाई शपथ

(CM Pushkar Singh Dhami oath ceremony) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कंप्लीट विधायक बन गए हैं। पिछले दिनों चंपावत में वे विधानसभा उपचुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 55000 वोटों से हराया था। उसके बाद आज दोपहर 1 बजे देहरादून स्थित विधानसभा में मुख्यमंत्री धामी ने विधायक पद की शपथ ले ली है। धामी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शपथ ग्रहण कराई। ‌ बता दें कि करीब 3 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हार गए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई। पार्टी हाईकमान ने धामी को हार के बाद भी राज्य की कमान सौंप दी थी। अब चंपावत से विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद सीएम धामी ने विधायक पद की शपथ ले ली है। मुख्यमंत्री धामी ने पहाड़ी टोपी पहन कर शपथ ग्रहण ली।

बजट सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद की दिलाई शपथ
(Oath ceremony)

मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र की भी शुरुआत होने जा रही है। यह सत्र धामी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता से कई वादे किए थे अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। इन वादों में यूनिफार्म सिविल कोर्ड की भी चर्चा है। बजट सत्र से एक दिन पहले विधानसभा में दलीय नेताओं की बैठक भी बुलाई गई है जिसमें बजट सत्र को शांति पूर्वक ढंग से संचालित करने को लेकर सहमति बनाने के प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायी कार्यों के साथ ही अन्य कामकाज को भी शांति पूर्वक संचालित करने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की जाएगी। 

Related posts

चार धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने जारी किया फिर नया आदेश

admin

कल सीएम योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए, आज महिला कैबिनेट मंत्री ने शुरू की कांवड़ यात्रा, देखें वीडियो

admin

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, देखें डेटशीट

admin

Leave a Comment